Monday 7 May 2018

काटजू अस्पताल में नवीन बहुमंजिला भवन का भूमि-पूजन मुख्यमंत्री द्वारा

काटजू अस्पताल में नवीन बहुमंजिला भवन का भूमि-पूजन मुख्यमंत्री द्वारा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. कैलाश नाथ काटजू अस्पताल में 100 बिस्तर के नवीन बहुमंजिला भवन के निर्माण का भूमि-पूजन किया। राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद श्री आलोक संजर, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को इलाज की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध होगी। उन्होंने सक्षम लोगों का आव्हान किया कि वे जरूरतमंद गरीबों को सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ दिलाने में स्व-प्रेरणा से मदद करें।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में काटजू अस्पताल में बीस बिस्तर की सुविधा है। अब यह स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से सर्व-सुविधा संपन्न बनेगा। इसमें सुविधायुक्त लेबर रूम, ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर होगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आम लोगों की सहूलियत के लिये 'फूड सेफ्टी ऑन व्हील' वाहन को रवाना किया। इस वाहन में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण करने का किट भी उपलब्ध रहेगा। आम नागरिक इसका लाभ उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.