Wednesday 2 May 2018

जस्टिस के एम जोसेफ पर कलीजियम बैठक में नहीं हुई चर्चा

जस्टिस के एम जोसेफ पर कलीजियम बैठक में नहीं हुई चर्चा

सरकार और कलीजियम के बीच जस्टिस के एम जोसेफ की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट + जज के तौर पर लेकर चल रहे विरोध के बीच बुधवार को कलीजियम की बैठक में इस मसले के हल को लेकर बैठक हुई। सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की कलीजियम ने सर्वसम्मति से जजों की नियुक्ति को लेकर हो रहे विवाद को खत्म करने पर चर्चा की। कलीजियम की अध्यक्षता चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा + ने की। बता दें कि कलीजियम के द्वारा की गई जजों की नियुक्ति की सिफारिश को सरकार की तरफ से पुनर्विचार के लिए भेजा गया है।
सुप्रीम कोर्ट के पांचों वरिष्ठ जजों ने जस्टिस के एस जोसेफ (उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस) की नियुक्ति को लेकर केंद्रीय कानून मंत्रालय की तरफ से भेजे पत्र 26 और 30 अप्रैल के पत्र को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही कलकत्ता, राजस्थान, तेलांगना, आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस की निष्पक्ष नियुक्ति और प्रतिनिधित्व को लेकर गंभीर चर्चा की गई।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.