Thursday 24 May 2018

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रैना नंबर 1 भारतीय


टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रैना नंबर 1 भारतीय

सुरेश रैना की चेन्नई सुपरकिंग्स ने मंगलवार रात आईपीएल-11 के फाइनल में जगह बनाई। रैना सातवीं बार फाइनल में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे। रैना से ज्यादा यह सौभाग्य उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ही मिला है। धोनी रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल खेलेंगे। हालांकि, रैना के लिए यह सीजन एक निजी उपलब्धि के लिए भी काफी खास है। वे आईपीएल में अब तक 4,953 रन बना चुके हैं, यानी इस टूर्नामेंट के पहले पांच हजारी बनने से 47 रन दूर हैं। अभी उनको फाइनल भी खेलना है। ऐसे में बहुत संभावना है कि वे इसी सीजन में आईपीएल में 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएं। सुरेश रैना टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर वन भारतीय क्रिकेटर हैं। विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।
 प्लेऑफ में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, उनके बाद धोनी ही 400 से ज्यादा का आंकड़ा छू सके हैं
- सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही। प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड उनके नाम है।
- रैना ने अब तक प्लेऑफ के 18 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 50.46 की औसत और 169.07 के स्ट्राइक रेट से 658 रन बनाए हैं।
- आने वाले एक-दो साल में उनका यह रिकॉर्ड टूटने का अनुमान है। महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्लेऑफ में 400 से ज्यादा रन नहीं बना सका है।
- महेंद्र सिंह धोनी ने 18 प्लेऑफ मुकाबलों में 44.11 की औसत और 139.79 की स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए हैं।
टी-20 क्रिकेट में बना चुके हैं 7,791 रन
- सुरेश रैना टी-20 क्रिकेट में 7,791 रन बना चुके हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे नंबर 1 भारतीय हैं। उनके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का नंबर आता है।
- रैना ने 290 मैचों की 276 पारियों में 33.58 की औसत और 139.14 के स्ट्राइक रेट से 7,791 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 126* है।
- कोहली ने 242 मैचों की 229 पारियों में 40.99 की औसत और 133.56 के स्ट्राइक रेट से 7,625 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 113 है।
- 284 मैचों की 272 पारियों में 7,316 रन बनाने वाले रोहित शर्मा तीसरे नंबर के भारतीय हैं। रोहित ने 31.94 की औसत और 132.68 के स्ट्राइक रेट से यह आंकड़ा छुआ है। उनका सर्वाधिक स्कोर 118 है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.