Sunday 27 May 2018

टीसीएस 7 लाख करोड़ का स्तर छूने वाली पहली कंपनी बनी, आरआईएल को मिला दूसरा स्थान

टीसीएस 7 लाख करोड़ का स्तर छूने वाली पहली कंपनी बनी, आरआईएल को मिला दूसरा स्थान

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को सात लाख करोड़ रुपये को पार कर गया, जिसके साथ ही इस उपलब्धि को हासिल करने वाली यह देश की पहली कंपनी बन गई है। हालांकि शेयर बाजार के बंद होते-होते कंपनी का बाजार पूंजीकरण सात लाख करोड़ रुपये के नीचे आ गया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर दिनभर के कारोबार में कंपनी के शेयरों ने 1.91 फीसदी तेजी के साथ 3,674 का ऊपरी स्तर छू लिया, जो कंपनी के लिए 52 सप्ताह का ऊपरी स्तर है। शेयरों के इस स्तर पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 7,03,309 करोड़ रुपये का था। हालांकि कंपनी के शेयर 0.36 फीसदी गिरावट के साथ 3,591.95 पर बंद हुए। इस स्तर पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण सात लाख करोड़ के नीचे आ गया। इस साल कंपनी के शेयरों में लगभग 35 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण इस साल की शुरुआत में छह लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था, जिसके बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाली रिलायंस इंडस्ट्री के बाद यह दूसरी कंपनी बन गई थी। टीसीएस अभी देश की सबसे कीमती कंपनी बन गई है, जिसके बाद दूसरे पायदान पर करीब 5,83,000 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड है।
वहीं 5,19,654.83 करोड़ रुपये की बाजार पूंजी के साथ एचडीएफसी बैंक तीसरी सबसे बड़ी कंपनी, 3,42,244.57 करोड़ रुपये के साथ हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) चौथी सबसे बड़ी कंपनी तथा 3,30,919.46 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ आईटीसी पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.