Friday 20 April 2018

उद्योग मंत्री शुक्ल द्वारा उज्जवला दिवस पर गैस कनेक्शन वितरित तथा सड़क निर्माण का शिलान्यास


उद्योग मंत्री शुक्ल द्वारा उज्जवला दिवस पर गैस कनेक्शन वितरित तथा सड़क निर्माण का शिलान्यास

 उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा जिले की ग्राम पंचायत रौसर में उज्ज्वला दिवस पर गरीब परिवारों की महिलाओं को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन प्रदान किये। उन्होंने रौसर में ही 11.64 लाख रुपये लागत सड़क का लोकार्पण भी किया।
श्री शुक्ल ने कहा कि गरीब एवं आदिवासी परिवार की महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गयी है। इस योजना के अंतर्गत रीवा जिले के 2.50 लाख गरीब परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किये जायेंगे।
20 करोड़ के निर्माण कार्यो का शुभारंभ: अति वर्षा की स्थिति में रीवा शहर को कृत्रिम बाढ़ से बचाने के लिये व्यापक कार्य योजना बनाई गई है। इसके लिये शहर में 20 करोड़ रुपये लागत से 17 चौड़े तथा पक्के नाले बनाये जा रहे हैं। उद्योग, मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज इन निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.