Wednesday 25 April 2018

ई-नस्तियों का निराकरण राज्य मंत्री जोशी डिजिटल साइन से करते है


ई-नस्तियों का निराकरण राज्य मंत्री जोशी डिजिटल साइन से करते है

तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अब प्रमुख सचिव द्वारा भेजी जाने वाली सभी ई-नस्तियों का निराकरण डिजिटल हस्ताक्षर से करते हैं। अभी तक प्राप्त 7 ई-नस्तियों का निराकरण वे कर चुके है। कोई भी ई-नस्ती पेडिंग नहीं है।
श्री जोशी कहते हैं ई-नस्तियों का निराकरण अब हम जहाँ भी रहते हैं, वहीं से कर देते हैं। इससे फाइल पेडिंग रहने की समस्या खत्म हो गयी है । गौरतलब है कि एक अप्रैल 2018 से मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की गयी है। श्री जोशी ने बताया कि इस प्रणाली से फाइलों के निराकरण में तेजी आयेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.