Friday 13 April 2018

‘‘संविधान बचाओ अभियान’’ का आगाज अरुण यादव 14 अप्रेल को महू से करेंगे


‘‘संविधान बचाओ अभियान’’ का आगाज  अरुण यादव 14 अप्रेल को महू से करेंगे

               भोपाल 13 अप्रैल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के निर्देश पर संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के जन्मदिवस 14 अप्रेल से पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘संविधान बचाओ अभियान’’ का आयोजन कर रही है, इसके तहत प्रदेश में भी कल 14 अप्रेल को बाबा साहेब की जन्मस्थली महू में इस अभियान का आगाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री अरुण यादव करेंगे। इस समारोह में नेता प्रतिपक्ष श्रीअजयसिंह भी शिरकत करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के संगठन प्रभारी महामंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि देश में इन दिनों काबिज एक जहरीली विचारधारा द्वारा संवैधानिक मूल्यों को समाप्त करने, सामाजिक तानेबाने-समरसता को छिन्न-भिन्न करने और अपनी विचारधारा को बलात दूसरों पर थौपने का सुनियोजित षड्यंत्र किया जा रहा है। इस अपराध में पवित्र, सम्मानित न्यायपालिका का उपयोग किये जाने के घातक संकेत भी सामने आए हैं जो देश के लोकतंत्र के लिए एक गंभीर खतरा है। लिहाजा,कांग्रेस पार्टी खामोश नहीं बैठ सकती है। श्री द्विवेदी ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत के बाद पूरे प्रदेश में विभिन्न रचनात्मक, बौद्धिक आयोजनों के साथ पार्टी संविधान बचाने हेतु अलख जगाएगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.