Tuesday 17 April 2018

आजीविका भवन की राज्य मंत्री सारंग ने आधारशिला रखी


आजीविका भवन की राज्य मंत्री सारंग ने आधारशिला रखी

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  श्री विश्वास सारंग  ने अलीराजपुर जनपद पंचायत के ग्राम गड़ात के भूरिया कलां में 50 लाख रूपये लागत के आजीविका भवन की आधार शिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिला समूहों को सहकारी समितियों से जोड़कर सफल उद्यमी बनाया जाएगा। महिला समूहों द्वारा बनाई गई सामग्री की मार्केटिंग के लिए शो-रूम खोले जाएंगे।
श्री सारंग अलीराजपुर प्रवास के दौरान ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने ट्रामा सेंटर के लिए चिकित्सा उपकरण खरीदने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, मरीजों से बातचीत की और चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.