Monday 16 April 2018

झाबुआ जिले में राज्य मंत्री सारंग ने किया जन-समस्याओं का निराकरण


झाबुआ जिले में राज्य मंत्री सारंग ने किया जन-समस्याओं का निराकरण

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज प्रभार के जिले झाबुआ में नागरिकों की समस्याएं सुनी और मौके पर उनका निराकरण भी करवाया। श्री सारंग ने आदिवासी विकास विभाग में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों पर कलेकटर झाबुआ को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील में सड़क निर्माण में लापरवाही की शिकायत और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री की अनुपस्थिति पर श्री सारंग ने जांच कराने और कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए कहा। राज्य मंत्री ने गर्मी के मौसम में पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हेंडपंप खनन का रोड़ मैप तैयार कर खनन कार्य करवाया जाए। खनन की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.