Friday 20 April 2018

ओजस्विनी मुक्ताकाश नाट्य शाला का शुभारंभ


ओजस्विनी मुक्ताकाश नाट्य शाला का शुभारंभ

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने तय किया हैं कि एक लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएगी। साथ ही इस वर्ष साढ़े सात लाख युवाओं को स्व-रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दमोह में ओजस्विनी संस्थान परिसर में ओजस मुक्ताकाश नाट्यशाला का शुभारंभ कर रहे थे।
इस मौके पर महर्षि सुभाष पात्री, वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, फिल्म कलाकार श्री शरद सक्सेना ओजस्विनी समदर्शी न्यास की अध्यक्ष डॉ. सुधा मलैया, विधायक श्री लखन पटेल उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मेधावी प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए कहा सरकार ने गरीब प्रतिभाशाली छात्रों के लिए व्यवस्थाएं की हैं। श्री चौहान ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.