Wednesday 18 April 2018

चरमराई वित्त व्यवस्था से मरीज और विवाह आयोजक परेशान


चरमराई वित्त व्यवस्था से मरीज और विवाह आयोजक परेशान 
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री के.के. मिश्रा ने चरमराई वित्तीय व्यवस्था, 2000 रू. के नोट प्रचलन से बाहर हो जाने, बैंकों से अपना पैसा नहीं निकल पाने  और खाली एटीएम जैसी गंभीर दुराव्यवस्था का जिम्मेदार केंद्र सरकार को बताते हुए कहा कि इस विषयक उसके निकम्मेपन और कुप्रबंधन के कारण देश-प्रदेश में विशेषकर मरीज और अपने परिवार में विवाह व अन्य मांगलिक कार्यों के आयोजक बहुत परेशान हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और आरबीआई द्वारा इस मामले में परोसे जा रहे झूठ को लेकर भी श्वेत-पत्र जारी किये जाने की मांग की है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.