Tuesday 24 April 2018

इंदौर में डिजाइन एवं इन्क्यूवेशन सेंटर का लोकार्पण राज्यमंत्री जोशी ने किया


इंदौर में डिजाइन एवं इन्क्यूवेशन सेंटर का लोकार्पण राज्यमंत्री जोशी ने किया

तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार) तथा स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने एस.जी.एस इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, इन्दौर में आज सेंटर फॉर इनोवेशन, डिजाइन एवं इन्क्यूवेशन (सी.आई.डी.आई.) सेंटर का लोकार्पण किया। तीन करोड़ रूपये की लागत के इस सेंटर में तकनीकी विषयों से संबंधित टेस्टिंग एवं केलीब्रेशन के उपकरण उपलब्ध हैं।
श्री जोशी ने बताया कि सेंटर में सभी उद्योगों को उनकी जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट तैयार करने, पेटेन्ट करने और इनोवेटिव करने की पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह सेंटर स्किल इण्डिया, मेक इन इण्डिया और डिजिटल इण्डिया जैसे सपनों को साकार करने में मदद करेगा।
आईटीआई में ड्रायविंग प्रशिक्षण मिलेगा: श्री जोशी ने शासकीय आई.टी.आई नंदा नगर, इंदौर में नि:शुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इस दौरान राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.