Wednesday 25 April 2018

फरहान अख्तर आसाराम के साथ PM मोदी की फोटो शेयर करने पर भड़के,


फरहान अख्तर आसाराम के साथ PM मोदी की फोटो शेयर करने पर भड़के,

नाबालिग के साथ रेप केस में जोधपुर कोर्ट द्वारा आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें शेयर की जा रही है. आसाराम पर फैसला आने के बाद ट्वीटर पर भी कई तरह की प्रतिक्रिया आना शुरु हो गई हैं. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने भी ट्वीट करते हुए अदालत द्वारा आसाराम पर सुनाए गए फैसले का सम्मान किया और फिर यूजर्स से अनुरोध किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आसाराम की तस्वीर को शेयर न करें. वह उन ट्रोलर्स और यूजर्स पर भी काफी भड़के, जो ऐसा कर रहे हैं.'
फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तो फिर आसाराम एक नाबालिग का बलात्कार करने वाला अपराधी है. और इस मामले में उसे दोषी करार पाया गया. अच्छा हुआ. लेकिन लोगों को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आसाराम की तस्वीरों को शेयर करना बंद कर देना चाहिए. अपराधी साबित होने से पहले उसके साथ एक मंच शेयर करना कोई अपराध नहीं कहलाएगा. कृपया निष्पक्ष रहें और यह समझने की कोशिश करें कि हमारी तरह उन्हें भी पहले इस बारे में पता नहीं था.'

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.