Monday 30 April 2018

अक्षय कुमार, भूमि पेडणेकर और सोनम कपूर को फाल्के फाउन्डेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया


अक्षय कुमार, भूमि पेडणेकर और सोनम कपूर को फाल्के फाउन्डेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया

भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के के 148वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुए फाल्के अवॉर्ड समारोह में अक्षय कुमार को श्रेष्ठ अभिनेता और सोनम कपूर व भूमि पेडणेकर को श्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया l
दादा साहब फाल्के फिल्म फाउन्डेशन हर साल इस पुरस्कार का आयोजन करता है l अवॉर्ड जूरी ने अक्षय कुमार को फिल्म पैड मैन और टायलेट एक प्रेम कथा में उनके रोल के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया तो भूमि पेडणेकर को इसी फिल्म में उनके अभिनय के लिए और सोनम कपूर को पैड मैन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया l सोनू के टीटू की स्वीटी बेस्ट फिल्म चुनी गई l मनीषा कोइराला मोस्ट वर्सिटाइल एक्ट्रेस चुनी गई तो राकेश रोशन को लाइफ़ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा गया l वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल को सरस्वती बाई दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया गया l इसके अलावा राजेश शर्मा को बेस्ट चरित्र अभिनेता, नीति मोहन और भूमि त्रिवेदी को बेस्ट सिंगर (फीमेल) , आदित्य नारायण को बेस्ट टीवी शो होस्ट, मनीष पॉल को बेस्ट टीवी एंटरटेनर और संदीप मारवाह को बेस्ट शार्ट फिल्म प्रोड्यूसर का पुरस्कार दिया गया l इस मौके पर कुल 22 कैटेगरी में अवॉर्ड्स बांटे गए l हालांकि इस मौके पर अक्षय सहित कई बड़े सितारे समारोह में नहीं आये l

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.