Tuesday 24 April 2018

आसाराम पर दुष्कर्म मामले में जल्द सुनवाई


आसाराम पर दुष्कर्म मामले में जल्द  सुनवाई

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में 2013 से जोधपुर जेल में बंद आसाराम का फैसला बुधवार को सुनाया जाएगा। जोधपुर की कोर्ट ने सुरक्षा कारणों से सेंट्रल जेल परिसर में ही फैसला सुनाने का निर्णय किया है। फैसला सुनाने के लिए जज मधुसूदन शर्मा जेल पहुंच चुके हैं। फैसले के मद्देनजर केंद्र सरकार ने दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा को सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। उधर, जेल में आसाराम ने फैसले की पूर्व संध्या पर कहा- अब भगवान से ही उम्मीद है, होई है वही जो राम रचि राखा।
मंगलवार को जोधपुर कलेक्टर रविकुमार सुरपुर व पुलिस उपायुक्त अमनदीप सिंह जेल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने आसाराम से पूछा- फैसले को लेकर क्या सोच रहे हो?’ इस पर आसाराम ने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा, वह मंजूर होगा। वह और उनके समर्थक गांधीवादी विचारधारा के हैं और अहिंसा में यकीन रखते हैं। जेल प्रशासन की मानें तो आसाराम के चेहरे पर फैसले को लेकर कोई शिकन नहीं है। हां, उत्सुकता जरूर है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.