Monday 16 April 2018

श्रद्धालु अमरनाथ में शिवलिंग के सामने लगा सकेंगे जयकारा


श्रद्धालु अमरनाथ में शिवलिंग के सामने लगा सकेंगे जयकारा

अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। वे कठिन यात्रा पूरी कर पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन के दौरान जयकारे लगा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पवित्र शिवलिंग के समक्ष शांत रहने और बाहर का प्रसाद न ले जाने के नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) का आदेश रद कर दिया है। इतना ही नहीं वैष्णों देवी मार्ग से घोड़े खच्चर हटाने की नीति न पेश करने पर एनजीटी द्वारा जम्मू कश्मीर सरकार लगाए गए 50 लाख के जुर्माने के आदेश पर भी रोक लगा दी है।
ये आदेश न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर व न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने मामले पर सुनवाई के बाद जारी किये। कोर्ट ने कहा कि एनजीटी के समक्ष अमरनाथ का मामला नहीं था और उसने आदेश दे दिया जो कि ठीक नहीं है। हालांकि कोर्ट ने वैष्णों देवी मार्ग के बारे में याचिकाकर्ता गौरी मौलेखी से कहा कि वे अमरनाथ गुफा के आसपास प्रदूषण के बारे मे अलग से एक समुचित याचिका चाहें तो दाखिल कर सकती हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.