Sunday 15 April 2018

उपार्जित गेहूँ और धान पर मिलेगी 200 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि

उपार्जित गेहूँ और धान पर मिलेगी 200 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 16 अप्रैल को दोपहर एक बजे शाजापुर में राज्य स्तरीय किसान महासम्मेलन में कृषक समृद्धि योजना में उपार्जित गेहूँ तथा धान की 200 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि किसानों के बैंक खातों में हस्तान्तरित करेंगे। यह प्रोत्साहन राशि रबी 2016-17 में उपार्जित गेहूँ और खरीफ 2017 में उपार्जित धान के लिये दी जायेगी। इसी दिन प्रदेश के सभी जिलों में किसान सम्मेलन होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 10 लाख 21 हजार किसानों के बैंक खातों में 1,669 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे।

किसानों के बैंक खातों में आर.टी.जी.एस./एनईएफटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि पहुँचने के बाद उन्हें उनके पंजीकृत मोबाईल फोन पर तत्काल एस.एम.एस से सूचना भी दी जायेगी। शाजापुर किसान महासम्मेलन का दूरदर्शन समेत रीजनल टी.वी चैनलों पर भी सीधा प्रसारण किया जायेगा। इसके लिए सम्मेलन स्थलों पर एल.ई.डी टी.वी. लगाये जाएंगे।

जिलों में होने वाले किसान सम्मेलन में मंत्री-परिषद् के सदस्यों के साथ ही स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.