Monday 5 March 2018

श्री श्री रविशंकर राम मंदिर विवाद कोर्ट के बाहार सुलझाने के लिए प्रयासरत


श्री श्री रविशंकर राम मंदिर विवाद कोर्ट के बाहार सुलझाने के लिए प्रयासरत 


'आर्ट ऑफ लिविंग' के श्री श्री रविशंकर इन दिनों अयोध्या विवाद को अदालत के बाहर सुलझाने की कोशिश में जुटे हैं. राम मंदिर के मसले पर श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि अगर अयोध्या विवाद नहीं सुलझा तो 'भारत में सीरिया जैसे हालात हो जाएंगे'.
श्री श्री रविशंकर ने टीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान कहीं.
श्री श्री रविशंकर ने बताया, ''अगर कोर्ट कहता है कि ये जगह बाबरी मस्जिद है तो क्या लोग इस बात को आसानी और खुशी से मान लेंगे? 500 सालों से मंदिर की लड़ाई लड़ रहे बहुसंख्यकों के लिए कड़वी गोली की तरह होगी. ऐसी स्थिति में खून ख़राबा भी हो सकता है.'' श्री श्री रविशंकर ने ये भी कहा, ''मुसलमानों को सद्भावना दिखाते हुए अयोध्या पर अपना दावा छोड़ देना चाहिए... अयोध्या मुसलमानों की आस्था की जगह नहीं है.
अगर कोर्ट मंदिर के पक्ष में फ़ैसला सुनाता है तो मुस्लिम हारा हुआ महसूस करेंगे. वो न्यायपालिका में अपनी यक़ीन खो सकते हैं. ऐसे में वो अतिवाद की तरफ बढ़ सकते हैं. हम शांति चाहते हैं. इस्लाम में विवादित स्थल पर इबादत की इजाज़त नहीं है. भगवान राम किसी और जगह पर पैदा नहीं हो सकते.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.