Sunday 18 March 2018

निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया ने मैच 4 विकेट से जीत लिया।

निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया ने मैच 4 विकेट से जीत लिया।


टीम इंडिया ने निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। मैच में जीत के बाद जहां भारतीय खेमे जबरदस्त उत्साह का माहौल था, वहीं बांग्लादेश की टीम के प्लेयर्स काफी निराश और हताश थे। सीरीज के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को हराने के बाद बांग्लादेशी प्लेयर्स ने जमकर सेलिब्रेट किया था। उन्होंने मैदान में आकर नागिन डांस करते हुए श्रीलंकाई फैन्स को खूब चिढ़ाया था। लेकिन फाइनल में मिली हार के बाद बांग्लादेशी टीम की हालत देखने लायक थी, हालांकि इस बार उनके प्लेयर्स ने समझदारी से काम लिया और हार को भी खेल भावना के हिसाब से लेकर भारतीय टीम को जीत की बधाई दी। ऐसा रहा मैच का रोमांच...
- मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांच ओवर तक 33 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर गए थे।
- बांग्लादेश की ओर से चौथे विकेट के लिए 33 रन और पांचवें विकेट के लिए 36 रन की पार्टनरशिप हुई।
- बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 166 रन बनाए थे। जिसमें सब्बीर रहमान ने 50 बॉल पर सबसे ज्यादा 77 रन (7 चौके, 4 सिक्स) बनाए।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 32 रन पर दो विकेट गिर गए।
- तीसरे विकेट के लिए रोहित और राहुल ने 51 रन जोड़े, तो पांचवें विकेट के लिए 35 रन जुड़े।
- आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 12 रन बनाने थे, लेकिन शुरुआती 5 बॉल पर 7 रन ही बन सके।
- सौम्य सरकार के इस ओवर की आखिरी बॉल पर दिनेश कार्तिक ने सिक्स लगाते हुए भारत को जीत दिला दी।
- टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के 56, दिनेश कार्तिक के 29 और लोकेश राहुल के 24 रन की मदद से 6 विकेट पर 168 रन बनाकर ये मैच 4 विकेट से जीत लिया।
- दिनेश कार्तिक को उनकी इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं वाशिंगटन सुंदर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.