Sunday 11 March 2018

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने साबित किया कि हर जीत हमें विनम्रता उत्तरदायित्व, शालीनता का बोध कराती है: मालवीय

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने साबित किया कि हर जीत हमें विनम्रता उत्तरदायित्व, शालीनता का बोध कराती है: मालवीय

      
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय ने कहा कि अढ़ाई दशक के निरन्तर वाम मोर्चा के शासन के बाद त्रिपुरा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनी है। शपथ ग्रहण समारोह की गरिमा बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राजनैतिक शिष्ठता, शालीनता की जो मिसाल कायम की कदाचित वह भारतीय लोकतंत्र में बेमिसाल है। प्रधानमंत्री जी की पहल पर निवृत्तमान मुख्यमंत्री माणिक सरकार को आमंत्रित करने के लिए शपथ ग्रहण के पूर्व विप्लव देव और पार्टी के महासचिव श्री राम माधव पहुंचे। माणिक सरकार से स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शिष्ठाचार भेंट कर कुशलक्षेम जाना। श्री माणिक सरकार ने शपथ ग्रहण मंच पर विराजमान होकर राजनैतिक सौजन्यता का पृष्ठ जोड़ा। शपथ ग्रहण समारोह के समापन पर प्रधानमंत्री ने स्वयं माणिक सरकार को ससम्मान समारोह स्थल से विदा किया।

       उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता स्तर पर व्याप्त मनोमालिन्य समाप्त करने की गरज से भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ओर से पूरी शालीनता बरती है। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में यह बात साफ करके बची खुची खुन्नस भी समाप्त कर दी है कि त्रिपुरा की निर्वाचित सरकार उनकी (त्रिपुरा की जनता) भी है, जिन्होंने भाजपा का विरोध किया अथवा समर्थन नहीं किया। साथ ही उनकी भी है जिन्होंने सरकार को निर्वाचित किया। वास्तव में श्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय लोकतंत्र की संघीय भावना को धरातल पर उतार कर नया अध्याय लिखा है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.