Tuesday 13 March 2018

देश को कराते अकादमी की सुप्रिया जाटव ने दिलाया स्वर्ण पदक

देश को कराते अकादमी की सुप्रिया जाटव ने दिलाया स्वर्ण पदक

 मध्यप्रदेश राज्य कराते अकादमी की सुप्रिया जाटव ने 9वीं साइलेन्ट नाइट एशिया कप कराते चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। मलेशिया के क्वालालम्पुर में 10-11 मार्च को आयोजित इस प्रतियोगिता में सुप्रिया जाटव ने 50-55 किलोग्राम भारवर्ग की व्यक्तिगत कुमीते स्पर्धा की एशियन चैम्पियनशिप की पदक प्राप्त मलेशिया की खिलाड़ी जयन्थी कुमारन को कड़ी टक्कर देकर 7-6 अंकों से यह मुकाबला जीता और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने सुप्रिया जाटव को बधाई देते हुए उनके खेल प्रदर्शन की सराहना की है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी खिलाड़ी बेटी पर गर्व है, जिनकी उपलब्धि ने देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
उल्लेखनीय है कि अकादमी की खिलाड़ी सुप्रिया जाटव विगत सात वर्षों से -55 किलोग्राम भारवर्ग में चैम्पियन है। साथ ही वह वर्तमान में साउथ एशियन कराते चैम्पियनशिप एवं कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.