Thursday 22 March 2018

कांग्रेस का सुषमा पर हमला- पीड़ित परिवारों को कर रही थीं गुमराह,


कांग्रेस का सुषमा पर हमला- पीड़ित परिवारों को कर रही थीं गुमराह

मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में बताया कि इराक में बंधक बनाए गए 39 भारतीयों की मौत हो गई है और उनके पास इसके पुख्ता सबूत हैं. सुषमा ने इसके बाद लोकसभा में भी बयान दिया, लेकिन कांग्रेस के हंगामे के चलते उन्हें भाषण पूरा किए बिना की लौटना पड़ा. जिस पर उन्होंने दुख भी जताया. लेकिन कांग्रेस लगातार इस घटना को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रही है.

शाम के वक्त कांग्रेस की महासचिव अंबिका सोनी ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को घेरा. अंबिका सोनी ने कहा कि सुषमा स्वराज पीड़ित परिवारों से जाकर मिलें और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें. अबिका सोना ने कहा, 'सुषमा स्वराज पीड़ित परिवारों को बताएं कि उन्होंने उन्हें अंधेरे में रखा कि उनके पास कोई ठोक जानकारी नहीं थी.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.