Monday 12 March 2018

सेंसेक्स 260 और निफ्टी 75 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 260 और निफ्टी 75 अंक चढ़ा
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मुंबई शेयर बाजार की शुरुआत निवेशकों के लिए अच्छी रही. सेंसेक्स खुलते ही 260 अंको की ऊंचाई पर पहुंच गया. फिलहाल सेंसेक्स 33,554.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी निफ्टी 75 अंक चढ़कर 10301.60 पर खुला. माना जा रहा है कि यह शुरुआत ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूती के कारण मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी निवेशकों की रुचि देखने को मिली है.
बड़े शेयरों में आईटीसी, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा और इंफोसिस हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं एसबीआई, सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक,एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयरों में गिरावट दिखी. सोमवार को बैंकिंग सेक्टर के शेयर दवाब में नजर आए. लगता है कि अभी भी बैंकिंग घोटाले के दबाव से ये शेयर बाहर नहीं आ पाए हैं.
बता दें कि सोमवार को एशि‍याई बाजार भी काफी मजबूती के साथ खुले.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.