Thursday 15 March 2018

दलित समुदाय विश्वविद्यालय आरक्षण के नए आदेश के विरोध में

दलित समुदाय विश्वविद्यालय आरक्षण के नए आदेश के विरोध में

फूलपुर, गोरखपुर और अररिया संसदीय क्षेत्रों के चुनावी नतीजों पर चल रही चर्चा के बीच दलित सांसदों ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के आवास पर बैठक की। बताते हैं दलितों और आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और पासवान ने हर मुद्दे पर सटीक कवायद के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जाने का भरोसा दिया।
सूत्रों के अनुसार विभिन्न दलों के लगभग दो दर्जन दलित सांसद पासवान के आवास पर पहुंचे थे। कई मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन सबसे अहम मुद्दा बना विश्वविद्यालयों में आरक्षण का यूजीसी का नया निर्देश जिसमें विश्वविद्यालय को नहीं विभाग को इकाई मानकर आरक्षण देने की बात कही गई थी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.