Thursday 22 February 2018

उपचुनाव: मध्य प्रदेश की दो सीटों पर प्रचार का आज अंतिम दिन, दोनो पार्टियों ने पूरा जोर लगाया


उपचुनाव: मध्य प्रदेश की दो सीटों पर प्रचार का आज अंतिम दिन, दोनो पार्टियों ने पूरा जोर लगाया


मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार का आज अंतिम है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों को जिताने का बीड़ा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उठा रखा है, वहीं कांग्रेस से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ में पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने का जिम्मा है. अंतिम दिन दोनों ही दलों के कई नेता सभाएं और रोड शो कर रहे हैं.
शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर के मुंगावली में चुनाव रोचक हो चुका है. दोनों ही दलों ने जोर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 24 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए प्रचार गुरुवार को शाम पांच बजे थम जाएगा. मतगणना 28 फरवरी को होगी. भाजपा के लिए मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के अलावा सरकार के एक दर्जन से ज्यादा मंत्री इन विधानसभा क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं. जनता के बीच जाकर मुख्यमंत्री चौहान सिर्फ पांच माह के लिए क्षेत्र का नेतृत्व भाजपा के उम्मीदवार को देने की अपील कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.