Friday 2 February 2018

सेंसेक्स 839 अंक टूटकर बंद: नोटबंदी के बाद बाजार में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट, LTCG प्रावधान से बाजार में पैनिक

सेंसेक्स 839 अंक टूटकर बंद: नोटबंदी के बाद बाजार में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट, LTCG प्रावधान से बाजार में पैनिक

आम बजट 2018 के पेश होने के एक दिन बाद शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सूचकांक सेंसेक्स 839 अंक गिरकर 35066 के स्तर पर और निफ्टी 256 अंक की कमजोरी के साथ 10760 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मिडकैप इंडेक्स में 4.34 फीसद और स्मॉलकैप में 6.06 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।
रियल्टी शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी शेयर्स में देखने को मिली है। बैंक (2.83 फीसद), ऑटो (3.35 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (3.07 फीसद), एफएमसीजी (0.63 फीसद), मेटल (3.02 फीसद), फार्मा (1.27 फीसद) और रियल्टी (6.17 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली है।
अल्ट्रा सीमेंट टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 5 हरे निशान में और 45 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, गेल और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स में हुई है। वहीं बढ़त टेक महिंद्रा, एचसीएलटेक, टीसीएस, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर्स में हुई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.