Tuesday 6 February 2018

सबसे शक्तिशाली रॉकेट सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च


सबसे शक्तिशाली रॉकेट सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च


अमरीका के फ्लोरिडा राज्य में स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से बुधवार को दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. इस रॉकेट का नाम फ़ॉल्कन हेवी है और इसे अमरीकी व्यवसायी इलोन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने लॉन्च किया है. मौजूदा वक्त में बाकी रॉकेट अपने साथ जितना भार ले जा सकते हैं, फ़ॉल्कन हेवी उससे दोगुना भार को ले जाने की क्षमता रखता है.
स्पेस एक्स के सीईओ के अनुसार इस रॉकेट की पहली उड़ान की सफलता 50 प्रतिशत थी लेकिन यह सफलतापूर्वक लॉन्च होने में कामयाब रहा. इस रॉकेट में भार उठाने की क्षमता की बात करें तो यह लंदन में चलने वाली पांच डबल डेकर बसों के बराबर भार अंतरिक्ष में ले जा सकता है. हालांकि पहली उड़ान के खतरों को देखते हुए इस रॉकेट के साथ इलोन मस्क की पुरानी लाल रंग की टेस्ला स्पोर्ट्स कार को रखा गया था. इस कार की ड्राइविंग सीट पर स्पेस सूट पहने व्यक्ति का बुत रखा गया था.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.