Thursday 22 February 2018

रेलवे भर्ती परीक्षा: ITI की अनिवार्यता खत्म,

रेलवे भर्ती परीक्षा: ITI की अनिवार्यता खत्म


रेलवे में चल रही 90 हजार बंपर भर्ती में आखिरकार ITI की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ताबड़तोड़ कई ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है। रेल मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि ग्रुप डी भर्ती में पुरानी व्यवस्था लागू की जा रही है। गौरतलब है कि रेलवे द्वारा हर 90 हजार पदों पर शुरू की गई ग्रुप सी व डी की भर्ती में कई नियम बदल दिए गए थे, जिसे लेकर पूरे देश में अभ्यर्थी अपना विरोध जता रहे थे। उस पर अमल करते हुए अब रेलवे मंत्रालय ने नए नियमों को वापस ले लिया है और पुरानी व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि पहले दसवीं कक्षा पास विद्यार्थी लेवल-1 परीक्षा में भाग ले सकते थे, हम इस स्थिति को पुनः स्थापित कर रहे हैं। अब इस परीक्षा के लिए 10वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दूसरा ट्वीट में कहा कि कक्षा 10 या आईटीआई या एनसीवीटी का प्रमाण पत्र रखने वाले सभी अभ्यर्थी अब लेवल 1 की परीक्षा के योग्य माने जाएंगे और वह इन पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीयूष गोयल ने बिहार में लगातार चल रहे प्रदर्शन और विरोध से उत्पन्न हुई समस्या को खत्म करने के लिये संदेश के तौर पर कहा कि मैं समझता हूं कि इस पूरे विषय में सरकार से युवक युवतियों की, जनता जनार्दन की उम्मीदें हैं कि सबको समान मौका मिले, रेलवे भर्ती की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले, इसलिए जनहित में फैसले लिए गए हैं।
बढ़ा दी गई उम्र की सीमा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में कई और जानकारियां भी दी है और यह जानकारियां रेलवे की भर्ती से संबंधित हैं। जिनमें ग्रुप सी व ग्रुप डी की सभी श्रेणियों में आयु सीमा बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। बता दें कि जब रेलवे ने यह भर्ती शुरू की थी तो उम्र सीमा को 2 साल घटा दिया था, लेकिन अब उसे एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.