Tuesday 20 February 2018

धोखाधड़ी के ओरापी संस्कृति मंत्री पटवा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाये: जे.पी. धनोपिया


धोखाधड़ी के ओरापी संस्कृति मंत्री पटवा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाये: जे.पी. धनोपिया 


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री जे.पी. धनोपिया ने कहा है कि प्रदेश के संस्कृति मंत्री सुरेन्द्र पटवा के खिलाफ इंदौर न्यायालय में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज हो गया है, उनके विरूद्व न्यायालय में कार्यवाही चल रही है, ऐसी स्थिति में श्री पटवा को मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को चाहिए कि वे उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से हटाकर नैतिक मूल्यों का सम्मान करें। यदि मुख्यमंत्री द्वारा श्री पटवा को मंत्रिमंडल से नहीं हटाया जाता है, जब ऐसी स्थिति में प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जो कि प्रदेश में संवैधानिक मुखिया है को चाहिए कि श्री पटवा को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करें।
श्री धनोपिया ने जारी अपने बयान में कहा है कि प्रदेश के मंत्रिमंडल में कई मंत्रियों पर गंभीर आरोप आरोपित रहे हैं, यहां तक कि हत्या के आरोपी भी मंत्रिमंडल में पदों पर काबिज हैं तथा सत्तारूढ़ भाजपा जो स्वच्छता की बात कहती है, लेकिन दोहरे चरित्र की पार्टी है, के द्वारा कभी भी ऐसे व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही नहीं की जाती है जो सरासर प्रजातांत्रिक ढांचे को खंडित करने वाला कृत्य है, क्योंकि मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में व्यक्ति प्रदेश की सर्वोच्च प्रशासनिक संस्था का सदस्य होता है जो संविधान की शपथ लेकर मंत्री बनाता है तब ऐसे में जब स्वयं मंत्री ही आरोपी हो और उसके विरूद्व न्यायालय में धोखाधड़ी का प्रकरण चल रहा हो तब स्वयं ही संस्कृति मंत्री श्री पटवा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.