Tuesday 6 February 2018

लागत का डेढ़ गुना किसानों को देने की व्यवस्था विचाराधीन: मंत्री मिश्र


लागत का डेढ़ गुना किसानों को देने की व्यवस्था विचाराधीन: मंत्री मिश्र


जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर किसानों को राहत राशि, सौभाग्य योजना में नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन आदि योजनाओं की जानकारी दी। डॉ. मिश्र सर्वप्रथम ग्राम बहादुरपुर पहुंचे। उन्होंने किसानों को बताया कि केन्द्र सरकार शीघ्र ही इस प्रकार की व्यवस्था कर रही है कि किसानों को उनकी फसलों में लगी लागत की डेढ़ गुनी कीमत मिल सके। यदि फसल की कीमत कम मिलती है तो भावांतर भुगतान की तर्ज पर राशि प्रदान की जाएगी। जनसम्पर्क मंत्री ने बताया कि बहादुरपुर में 536 किसानों को 42 लाख 10 हजार 52 रूपये और महाराजपुर में 292 किसानों को 15 लाख 72 हजार रूपये की राशि दी जाएगी।
निरावल और मकौनी पहुंचे जनसम्पर्क मंत्री
ग्राम निरावल में जनसम्पर्क मंत्री ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहत राशि के तहत निरावल में 479 किसानों को 19 लाख 20 हजार रूपये, बिड़निया में 318 किसानों को 19 लाख 56 हजार भवानीपुर में 344 किसानों को 15 लाख 30 हजार मकौनी में 424 किसानों को 20 लाख 24 हजार रूपये की राशि और खैरी के 145 किसानों को 14 लाख 34 हजार की राशि मिलेगी।
चिरूला में मोटर साईकिल से पहुंचे डा.मिश्र
किसानों के दुख-दर्द में शामिल होने डॉ. नरोत्तम मिश्र ग्राम चिरूला मोटर साईकिल से पहुंचे। उन्होंने किसानों को बताया कि चिरूला में 989 किसानों को 42 लाख 68 हजार रूपये की राहत राशि वितरित की जाएगी। करारीखुर्द में 528 किसानों को 28 लाख 58 हजार रूपये की राशि तथा विल्हार में 75 किसानों को 6 लाख 45 हजार रूपये की राहत राशि दी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.