Thursday 8 February 2018

बिना आक्रामकता के मैं मैदान पर कुछ भी नहीं कप्तान विराट ने कहा


बिना आक्रामकता के मैं मैदान पर कुछ भी नहीं कप्तान विराट ने कहा


भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की जितनी तारीफ की जाए कम है। विराट मैदान पर इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी के पीछे का कारण है उनकी आक्रामकता। ये बात खुद विराट ने ही कही कि आक्रामकता उनकी बल्लेबाजी की पहचान है और अगर वही चली गई तो पता नहीं मैं क्या करूंगा। विराट ने प्रोटीज के खिलाफ नाबाद 160 रन की पारी खेली और अपने वनडे करियर का 34वां शतक लगाया। इस मैच में भारतीय टीम को 124 रन के अंतर से जीत मिली। विराट ने कहा कि मैं इस वर्ष 30 साल को हो जाउंगा और अगले 4-5 वर्ष तक मैं ऐसे ही बल्लेबाजी करना चाहता हूं। यही वजह है कि मैं अपने फिटनेस का काफी ख्याल रखता हूं। मुझे आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है और अगर यही नहीं रहा तो पता नहीं मैदान पर मेरा क्या होगा।
विराट ने कहा कि मैं अपनी आक्रमकता को बचाकर रखना चाहता हूं। मैं अपनी फिटनेस पर मेहनत करता हूं और अपनी डाइट पर नियंत्रण रखता हूं। टीम को जब भी मेरी जरूरत होती है मैं अपना योगदान देता हूं। एक खिलाड़ी को इसी तरह से दिन का इंतजार रहता है। अपने शतक के बारें में विराट ने कहा कि ये मेरे लिए बेहद खास था क्योंकि पूरी पारी के दौरान मैंने अपने खेल में बदलाव किया था। इस स्तर पर रन बनाना आसान नहीं होता। द. अफ्रीका में रफ्तार और उछाल के मुताबिक खेल में बदलाव करना पड़ता है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.