Sunday 11 February 2018

साउथ अफ्रीका का जीत का जश्न पड़ा फीका, ICC ने लगाया पर जुर्माना


साउथ अफ्रीका का जीत का जश्न पड़ा फीका, ICC ने लगाया पर जुर्माना


भारत-साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे वनडे में मेजबान टीम ने बाजी मारी लेकिन ये जीत का जश्न कुछ ही देर बाद कुछ फीका पड़ गया। दक्षिण अफ्रीका पर आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट आचार संहिता की धारा 2.5.1 के अनुसार धीमी ओवर गति के चलते जुर्माना लगाया है। ऐसी स्थिति में कप्तान मार्करम को अपनी मैच फीस का 20% जुर्माना भरना होगा, जबकि अन्य खिलाड़ियों पर 20% जुर्माना लगाया गया है। अब अगर मार्कराम के कप्तान रहते साउथ अफ्रीका 1 साल के भीतर एकदिवसीय मैच में एक बार फिर इस गलती को दोहराती है, तो मार्करम को एक मैच का निलंबन झेलना होगा। मार्करम को मैच के बाद इस बात का दोषी पाया गया और उन्होंने अपनी सजा को मंजूर कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वांडर्स स्टेडियम में बारिश और खराब मौसम से बाधित चौथे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवर में 290 रनों को लक्ष्य दिया। हालांकि शनिवार को हुए दिन-रात के वनडे मैच में बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 ओवरों में 202 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया। सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला (33) भी इसके बाद ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। उन्हें मेजबान टीम के लिए घातक दिख रहे कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.