Wednesday 28 February 2018

वोट शेयर मुंगावली और कोलारस में बढ़ने के बाद भी कांग्रेस से जीत नहीं सकी बीजेपी


वोट शेयर मुंगावली और कोलारस में बढ़ने के बाद भी कांग्रेस से जीत नहीं सकी बीजेपी


मध्यप्रदेश के कोलारस और मुंगावली उपचुनाव में कांग्रेस दोनों सीटें बरकरार रखीं। बीजेपी को मिले वोट का शेयर बढ़ने के बावजूद मुंगावली में कांग्रेस ने 2,124 वोट से हराया। वहीं, कोलारस सीट पर भी 8083 वोट से जीत दर्ज की। दोनों सीट कांग्रेस विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई थीं। दोनों सीट पर 24 फरवरी को वोट डाले गए थे। उधर, ओडिशा की बीजेपुर उपचुनाव में बीजू जनता दल (बीजेडी) ने बीजेपी को 41,933 वोटों से हरा दिया।
कोलारस में 13 तो मुंगावली में 10.50% फीसदी बढ़ा बीजेपी को वोट शेयर
कोलारस में बीजेपी को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसका वोट पिछले साल के मुकाबले 13% वोट बढ़ा है। वहीं चुनाव जीतने के बाद भी कांग्रेस के वोट केवल 1% ही बढ़ा है। यहां पर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। वहीं, मुंगावली में जहां बीजेपी को 46.67% वोट मिले तो वहीं कांग्रेस को 48.11% वोट मिले। अगर हम साल 2013 के विधानसभा चुनाव पर नजर डाले तो बीजेपी को इस चुनाव में 27.70 फीसदी और कांग्रेस को 36.23% वोट मिले थे। यानी बीजेपी ने उपचुनाव में अपना वोट 10.50% बढ़ा लिया, लेकिन कांग्रेस से यह चुनाव महज 2124 वोट से हार गई।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.