Saturday 3 February 2018

चीन के तेवर नरम, विदेश मंत्री बोले- भारत अच्छा पड़ोसी

चीन के तेवर नरम, विदेश मंत्री बोले- भारत अच्छा पड़ोसी


चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को कहा कि चीन भारत के साथ अच्छे पड़ोसी और मित्रता के व्यवहार को हमेशा महत्व देता है। लेकिन साथ ही कहा कि चीन अपने संप्रभु अधिकारों, हितों और क्षेत्रीय अखंडता कायम रखने को लेकर अडिग है।


वांग ने कहा कि हम एक दूसरे के बड़े पड़ोसी और प्राचीन सभ्यताएं हैं। उन्होंने कहा कि चीन ने भारत के साथ संबंधों को देखते हुए डोकलाम गतिरोध को संयम के साथ हल किया। भारत के साथ कूटनीतिक संबंधों के परिणामस्वरूप चीन ने डोकलाम से अपनी सेना और साजोसामान हटाया। इससे न केवल यह दिखता है कि हम भारत के साथ संबंधों को महत्व देते हैं बल्कि इससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के प्रति हमारी ईमानदारी और जिम्मेदारी का बोध भी झलकता है। उन्होंने कहा, 'भारत-चीन संबंधों में हाथी और ड्रैगन के एक साथ नाचने की संभावना होगी। नेताओं द्वारा अपेक्षित वन प्लस वन इज इक्वल टु इलेवन का प्रभाव होगा।' वांग ने चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (सीआइआइएस) की पत्रिका में लिखे लेख में ये बातें कहीं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.