Wednesday 14 February 2018

बिहार उपचुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस में ठनी


बिहार उपचुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस में ठनी


बिहार में उपचुनाव होने वाले हैं, मगर उससे पहले ही राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस में सीटों के बंटवारे को लेकर टकराव देखने को मिल रही है. दरअसल, बिहार में अगले महीने तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में तालमेल को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच तकरार पैदा हो गई है.
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने भभुआ विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोका है तो राजद ने कहा है कि वह तीनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राजद के महासचिव भोला यादव ने कहा कि भभुआ में राजद की मजबूत पैठ है और इस सीट पर राजद या उसके सहयोगियों ने कई बार जीत हासिल की है.
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा, ‘मैं पार्टी आलाकमान से आग्रह करना चाहूंगा कि भभुआ से अपना उम्मीदवार उतारने के बारे में फैसला करे.राज्य में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीटों पर 11 मार्च को उपचुनाव हो रहा है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.