Sunday 25 February 2018

पी कश्यप ने जीता ऑस्ट्रिया ओपन इंटरनेशनल बैडमिंटन का खिताब


पी कश्यप ने जीता ऑस्ट्रिया ओपन इंटरनेशनल बैडमिंटन का खिताब


कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेता भारतीय खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्टि्रया ओपन इंटरनेशनल चैलेंजर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता। यह तीन साल में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब है।
कश्यप ने टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के फाइनल में मलेशिया के जुन वेई चिएम को 37 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 21-14 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
31 साल के कश्यप ने टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाए बिना खिताब पर कब्जा जमाया। पिछले साल यूएस ओपन ग्रां प्रि के फाइनल तक पहुंचने वाले कश्यप ने इस खिताबी जीत के बाद कहा, 'यह सप्ताह मेरे लिए काफी मुश्किल था। कुछ समय से मैंने सिंगल्स में ज्यादा मैच नहीं जीते हैं। एक दिन में दो राउंड खेलना मुश्किल था। पिछली तीन सुपर सीरीज में मुझे लगभग उन्हीं खिलाड़ियों के साथ संघर्ष करना पड़ा। मुझे पता था कि इस बार मुझे उन्हें मात देनी है। अपने प्रदर्शन से खुश हूं।'

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.