Sunday 4 February 2018

अंकित मर्डर केस: केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, परिवार से की बात, मुआवजे पर रहे मौन

अंकित मर्डर केस: केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, परिवार से की बात, मुआवजे पर रहे मौन


राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम करने पर युवक की हत्या के मामले में शुरू हुई सियासत के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से बात की है। सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि 'अंकित के पिताजी से बात की। जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है। अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। हम हर सम्भव कोशिश करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा हो। भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे। इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं।
परिजनों से मिलने पहुंचे सुशील गुप्ता
इस बीच आम आदमी पार्टी के कई विधायक और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता मृतक अंकित सक्सेना के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। फिलहाल अंकित का परिवार अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार गया हुआ है। हरिद्वार से परिवार के सदस्यों के लौटने के बाद अरविंद केजरीवाल पीड़ित परिजनें से मुलाकात करेंगे।

इससे पहले अंकित की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने इस मामले पर आक्रोश जताया था तो वहीं 'आप' से ही निष्कासित कपिल मिश्रा ने इशारों-इशारों में सीएम कजेरीवाल पर निशाना साधा था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.