Wednesday 28 February 2018

Aircel ने दिवालिया होने के लिए किया आवेदन, कहा- इस क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा


Aircel ने दिवालिया होने के लिए किया आवेदन, कहा- इस क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा


दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने आज कहा कि उसने दिवाला प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है. कंपनी का कहना है कि भारी वित्तीय दबाव वालेउद्योग में वह संकट के दौरसे गुजर रही है इसलिए यह आवेदन किया गया है. एयरसेल ने यहां एक बयान में कहा है कि एक नयी कंपनी के विध्वंसकारीआगमन के बाद कड़ी प्रतिस्पर्धा, कानूनी व नियामकीय चुनौतियों व बढ़ते घाटे के चलते कंपनी की साख व कारोबार पर काफी नकारात्मक असरपड़ा. कंपनी का कहना है कि निदेशक मंडल (कॉरपोरेट डेब्टर) ने आज ऋणशोधन व दिवाला संहिता 2016 की धारा 10 के तहत एयरसेल सेल्यूलर, डिशनेट वायरलैस, एयरसेल लिमिटेड के लिए कारपोरेट ऋणशोधान समाधान प्रक्रिया शुरू करने का आवेदन किया है. सूत्रों के अनुसार यह आवेदन मुंबई में राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण एनसीएलटी में किया गया है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.