Sunday 4 February 2018

टीडीपी की बैठक में बजट पर हुई चर्चा, एनडीए के साथ गठबंधन पर बात नहीं

टीडीपी की बैठक में बजट पर हुई चर्चा, एनडीए के साथ गठबंधन पर बात नहीं


बजट 2018 में आंध्र प्रदेश को तरजीह न दिए जाने पर नाराज तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने आज अमरावती में संसदीय दल की बैठक की। इसमें मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत पार्टी के तमाम सांसद व नेता शामिल हुए। बैठक खत्‍म होने के बाद सांसदों ने बताया कि इस दौरान बजट को लेकर चर्चा की गयी और केंद्र के पास इस मुद्दे को उठाए जाने की बात हुई है। जबकि इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि सांसदों व मुख्‍यमंत्री के बीच एनडीए के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा की जाएगी। बता दें कि शिवसेना के बाद अब तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) भी एनडीए से अपनी राह अलग करती हुई नजर आ रही है।

टीडीपी संसदीय बोर्ड मीटिंग के बाद आंध्रप्रदेश के मंत्री वाइएस चौधरी ने कहा, ‘मीटिंग के दौरान बजट और आंध्र को आवंटन न मिलने के मामले पर चर्चा हुई। हम केंद्र पर इसके लिए दबाव बनाना जारी रखेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो हम इस मामले को संसद में उठाएंगे।उन्‍होंने आगे कहा, मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शिवसेना से बात नहीं की है और न ही अमित शाह से उनकी कोई बात हुई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.