Saturday 24 February 2018

टीम इंडिया 7 रन से जीती, सीरीज 2-1 से अपने नाम की


टीम इंडिया 7 रन से जीती, सीरीज 2-1 से अपने नाम की


भारतीय टीम के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा. इस दिन भारतीय महिला और पुरुष टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. केपटाउन में तीसरे टी20 में भारतीय पुरुष टीम ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. दक्षिण अफ्रीका के आमंत्रण पर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन ही बना पाई. शिखर धवन ने सर्वाधिक 47 और सुरेश रैना ने 43 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के सामने लक्ष्‍य बहुत बड़ा नहीं था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन तक ही सीमित कर दिया. मेजबान टीम के लिए कप्‍तान जेपी डुमिनी (55) टॉप स्‍कोरर रहे. आखिरी क्षणों में क्रिस्टियन जोंकर ने भी तेज 49 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया.लेकिन सफल नहीं हुए. वैसे, दक्षिण अफ्रीका टीम आज की हार के लिए खुद जिम्‍मेदार रही. उसके बल्‍लेबाजों ने शुरुआत में जरूरत से ज्‍यादा रक्षात्‍मक रुख अपनाया. इस कारण आगे के बल्‍लेबाजों पर दबाव बढ़ता गया और वे विकेट गंवाते गए. भारत के लिए भुवनेश्‍वर कुमार जीत के हीरो साबित हुए. उन्‍होंने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 19 रन नहीं बनाने दिए. मैच में उन्‍होंने 24 रन देकर दो विकेट लिए.
इससे पहले आज ही भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 54 रन से हराकर पांच टी20 की सीरीज 5-1 से अपने नाम की थी.भारतीय पुरुष और महिला टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में दो सीरीज (वनडे और टी20) सीरीज जीती हैं.सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच और भुवनेश्‍वर कुमार को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. मैच में कमर में खिंचाव के कारण विराट कोहली नहीं खेले और उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने टीम की कप्‍तानी की.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.