Thursday 15 February 2018

निवेशकों के 8000 करोड़ रुपए पंजाब नेशनल बैंक में डूबे


निवेशकों के 8000 करोड़ रुपए पंजाब नेशनल बैंक में डूबे


पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुंबई-स्थित एक शाखा में 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का महाघोटाला सामने आने के बाद बॉम्बे शेयर बाजार (बीएसई) में बैंक के निवेशकों को 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लग चुकी है। यह रकम बैंक के सालाना मुनाफे का छह गुना से भी ज्यादा है। गुरुवार को भी बीएसई में बैंक के शेयर 12 फीसद टूटे। गौरतलब है कि बुधवार को घोटाले की खबर आने के बाद बैंक के शेयर लगभग 10 फीसद लुढक गए थे।1दूसरी तरफ, इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में आई एक अन्य कंपनी गीतांजलि जेम्स के शेयर भी गुरुवार को 20 फीसद लुढ़क गए। इससे कंपनी के बाजार पूंजीकरण को करीब 140 करोड़ रुपये का झटका लगा।
गुरुवार के कारोबार में पीएनबी का शेयर 11.97 फीसद की कमजोरी के साथ 128.35 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। इसका दिन का उच्चतम 139.70 का स्तर और निम्नतम 125.55 का स्तर रहा है। वहीं इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 231.6 का स्तर और निम्नतम 125.55 का स्तर रहा हैं। बैंक शेयर्स में इस गिरावट के बाद निवेशकों के करीब 6000 करोड़ रुपये डूब गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.