Saturday, 13 January 2018

मुंडवाया महिला अध्यापकों ने सिर,आर-पार की लड़ाई के मूड में अध्यापक

मुंडवाया महिला अध्यापकों ने सिर,आर-पार की लड़ाई के मूड में अध्यापक

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में अधिकार यात्रा के तहत शिक्षाकर्मियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। लंबे समय से समान कार्यों के लिए समान वेतन और उचित ट्रांसफर नीति की मांग को लेकर टीचरों ने अपना सिर मुंडवा लिया।
आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले प्रदेशभर के अध्यापक जंबूरी मैदान में जुटे हैं। हजारों की संख्या में पूरे प्रदेश से आए अध्यापकों ने मांगें नहीं मानने के विरोध में मुंडन करा लिया। शिक्षाकर्मियों ने सिर मुंडा कर अपने अधिकारों के प्रति सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की है। सिर्फ पुरुष ही नहीं महिला अध्यापकों ने भी मुंडन कराकर विरोध दर्ज कराया। अब तक 100 से ज्यादा शिक्षक सिर मुंडवा चुके हैं।
तबादला बंधन मुक्त नीति को लागू करने की मांग

राजधानी भोपाल में अध्यापक अधिकार यात्रा के तहत शिक्षाकर्मियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। शिक्षाकर्मियों ने इसके साथ ही अन्य मांगें भी उठाई हैं। हैरानी वाली बात ये है कि इस दौरान भी प्रदेश सरकार का कोई नुमाइंदा अध्यापकों का दर्द बांटने नहीं पहुंचा। शिक्षा विभाग में संविलियन और तबादला बंधन मुक्त नीति को लागू करने की मांग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.