Wednesday 31 January 2018

युवा क्रिकेटर तनिष्क गवते ने एक पारी में ठोक डाले 1045 रन

युवा क्रिकेटर तनिष्क गवते ने एक पारी में ठोक डाले 1045 रन


मुंबई के स्कूली क्रिकेटर ने इस स्तर पर खेले गए सारे रिकॉर्डों को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान कायम किया है। इस युवा क्रिकेटर का नाम तनिष्क गवते है जो अपनी एक पारी के चलते सुर्खियों में छा गए हैं। 13 साल के इस नन्हे क्रिकेटर ने 1045 रनों की पारी खेली है। इस करिश्माई पारी में तनिष्क के बल्ले से यह रनों की रेलगाड़ी स्कूली टीमों के बीच खेले गए अंडर-14 नवी मुंबई शील्ड आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में निकली। तनिष्क के 1045 रनों की यह पारी जरूर नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज होती, अगर यह ऑफिशियल मैच होता। तनिष्क की इस करिश्माई बल्लेबाजी ने प्रणव धनावड़े की उस पारी की याद दिला दी है, जब उन्होंने दो साल पहले एक पारी में 1009 रन ठोके थे। धनावड़े ने इंटर स्कूल टूर्नामेंट भंडारी कप में यह कारनामा किया था। तब प्रणव ने स्कूली क्रिकेट में इतनी बड़ी पारी खेल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने ऑर्थर कॉलिंस के रिकॉर्ड को तोड़ा था, जिन्होंने 1899 में 628 रनों की पारी खेली थी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.