Friday 19 January 2018

U19 World Cup : भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

U19 World Cup : भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभम गिल और हार्विक देसाई के नाबाद 155 रनों की साझेदारी के दम पर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप बी मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट हरा दिया है। 155 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। पहले ही ओवर से भारतीय बल्लेबाज जिम्बाब्वे के गेंदबाजों पर हावी नजर आए। शुभम गिल  ने महज 59 गेंदों में ताबड़तोड़ 90 रनों की पारी खेली तो वहीं हार्विक देसाई 56 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया। पहले दस ओवर में ही टीम ने 60 से ऊपर का स्कोर बना लिया था। शुभम गिल और हार्विक देसाई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जल्द से जल्द जीत दिलाने का काम कर रहे थे।

इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 48.1 ओवर में ही पूरी जिम्बाब्वे टीम महज 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत को इस मैच में भी जीत की लय को बरकरार रखना होगा। भारत की तरफ से अनुकूल रॉय ने सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.