Sunday 7 January 2018

IND Vs SA : दोनों टीमों के पास है जीत का मौका

IND Vs SA : दोनों टीमों के पास है जीत का मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा था. लेकिन मैच के तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. बारिश के कारण मैदान बहुत गिला हो चुका था. अंत में अंपायरों ने तीसरे दिन के खेल को रद्द करने की घोषणा की. अगर चौथे दिन के खेल में भी बारिश दखल देती है तो निश्चित तौर पर मेजबान टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा. क्योंकि मेजबान टीम मेहमान टीम के मुकाबले अच्छी पोजिशन में थी. देखा जाए तो आज के खेल में बारिश आने की संभावना कम ही है. इस लिहाज से आज चौथे दिन मैच खेला जाएगा. मैच में अभी दोनों टीमों के लिए उम्मीदें बाकी हैं. चौथे दिन अगर भारतीय गेंदबाज की कोशिश होगी कि साउथ अफ्रीका को जल्दी से ऑलआउट किया जाए.

भारतीय टीम के ठोस बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा था कि हमें 350 रन का लक्ष्य मिलता है तो हम इसे चेज कर सकते हैं. देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज मेजबान टीम को कितने रनों पर समेट पाते हैं. न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर जारी इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन लगातार हो रही बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. कुछ दफा बारिश रुकी और खेल होने की उम्मीद जगी, लेकिन बारिश और फुहार ने रुक-रुक कर दस्तक दी और मैच अधिकारियों ने अंतत: दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.