Monday 8 January 2018

55 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म होगा,

55 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म होगा,


नई दिल्ली। इस साल अप्रैल तक राज्यसभा की पूरी तस्वीर बदल जाएगी। यूं तो 27 जनवरी को कांग्रेस के 3 सांसदों का कार्यकाल पूरा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी सदन में सबसे बड़ा दल बन जाए लेकिन अप्रैल में तस्वीर इसलिए बदलेगी क्योंकि एक साथ 55 सदस्यों का कार्यकाल पूरा होगा। अप्रैल में जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा होगा इसमें रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, रेणुका चौधरी,अरुण जेटली, जेपी नड्डा, रेखा और सचिन तेंदुलकर शामिल है। वहीं 27 जनवरी को जिन 3 कांग्रेस सदस्यों का कार्यकाल खत्म होगा उसमें कर्ण सिंह, जनार्दन द्विवेदी और परवेज हाशमी शामिल है। इनकी जगह सदन में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद आएंगे इसके बाद कांग्रेस के कुल सांसदों की संख्या 57 से 54 हो जाएगी।  

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.