Monday 8 January 2018

सरकार लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांट रही- राहुल गांधी बहरीन दौरे पर बोले

सरकार लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांट रही- राहुल गांधी बहरीन दौरे पर बोले


मनामा (बहरीन): राहुल गांधी को भरोसा है कि वे अगले छह माह में ऐसी नई चमकती कांग्रेस पार्टीसामने लाएंगे जिस पर लोग विश्वास करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने बहरीन में यह विश्वास जताया और प्रवासी भारतीयों से मदद मांगी. कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के पश्चात भारत के बाहर पहली बार प्रवासी भारतीयों को अपने संबोधन में सोमवार को राहुल गांधी ने सरकार पर लोगों को जाति एवं धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगार युवाओं के गुस्से को समाज में नफरत में बदल रही है. उन्होंने प्रवासी भारतीयों से घृणा एवं विभाजन की शक्तियों से लड़ने में मदद की अपील की.

राहुल गांधी ने यहां प्रवासी भारतीय समुदाय को यह आश्वासन दिया कि वह अगले छह महीने में नई चमकती कांग्रेस पार्टीसामने लाएंगे जिस पर लोग विश्वास करेंगे. इस तरह उन्होंने संगठन में व्यापक बदलाव का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि देश में गंभीर समस्याहै. उन्होंने प्रवासी भारतीयों से उसे हल करने में मदद तथा नया स्वरूप प्रदान करने में भागीदार बनने की अपील की. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस 2019 में भाजपा को हराएगी क्योंकि उसके पास ऐसा करने की शक्ति और क्षमता है. उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी अपने गढ़ गुजरात में हाल के चुनाव में बमुश्किल बच सकी.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.