Thursday 25 January 2018

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में श्री राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में बैठाना केंद्र की ओछी मानसिकता का प्रतीक: अरूण यादव

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में श्री राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में बैठाना केंद्र की ओछी मानसिकता का प्रतीक: अरूण यादव


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव ने कल 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में देश को आजादी दिलाने और भारतीय गणतंत्र के सम्मान को अक्षुण्ण रखने वाली देश की सबसे प्राचीन और लोकतांत्रिक पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को मान्य पंरपराओं के विपरीत चौथी पंक्ति में स्थान दिये जाने को केंद्र सरकार की ओछी और घृणित मानसिकता का प्रतीक बताया है*। *श्री यादव ने इसके नैपेथ्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका को जिम्मेदार माना है*।

*श्री यादव ने कहा कि अब तक की मान्य परंपराओं में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन अध्यक्षों को प्रथम पंक्ति में स्थान दिया जाता रहा है और गत् वर्ष भी सम्मान की इस परंपरा को कायम रखा गया था, किंतु इस वर्ष प्रधानमंत्री की शह पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को जानबूझ कर चौथी पंक्ति में स्थान दिया गया है, जो राजनैतिक औछेपन के साथ भाजपाई विचारधारा के निम्नमानसिक स्तर को परिभाषित कर रहा है।   श्री यादव ने यहां तक कह दिया है कि फासीवादी विचारधारा की यह घृणित राजनैतिक सोच श्री राहुल गांधी के कद को बौना नहीं कर पायेंगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.