Sunday 14 January 2018

मोदी की 'HUGPLOMACY' का राहुल गांधी भी बना चुके हैं मजाक

मोदी की 'HUGPLOMACY' का राहुल गांधी भी बना चुके हैं मजाक

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत आने और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के उनसे गले मिलने पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस ने कहा है, उम्मीद है कि मोदी जी के काफी हग्स (गले मिलना) देखने को मिलेंगे.
कांग्रेस ने इसे 'हगप्लोमेसी' का नाम दिया है. बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस द्वारा भारतीय पीएम का मजाक बनाने की आलोचना की है. हालांकि, कांग्रेस की ओर से ऐसा पहली बार नहीं किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मोदी के हग्स का मजाक बना चुके हैं.
राहुल गांधी ने एक नहीं दो-दो बार ऐसा किया है. राहुल ने 2017 में दो मौकों- 14 अक्टूबर और 24 नवंबर को ऐसा किया था. राहुल ने 14 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक ट्वीट पर पीएम मोदी की चुटकी ली थी.

ट्रंप ने कहा था, 'मैं पाकिस्तानी नेताओं से नए और बेहतर रिश्ते बनाने की शुरुआत कर रहा हूं. मैं उन्हें कई पहलुओं पर सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करता हूं.' राहुल ने इस पर कहा था, 'मोदी जी, जल्दी करिए. लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप को आपके एक और हग की जररूत है.'

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.