Wednesday 10 January 2018

सरकार से पंचायत सहायक सचिव आर-पार की लड़ाई के मूड में

सरकार से पंचायत सहायक सचिव आर-पार की लड़ाई के मूड में

भोपाल। मप्र के ग्राम रोजगार सहायक पंचायत, सहायक सचिव लंबित मांगों का निराकरण नहीं होने से आक्रोशित हैं और उन्होंने अब सरकार से आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है, जिसकों लेकर कर्मचारियों ने राजधानी में बैठक कर आगामी रूपरेखा बनाई।
ग्राम रोजगार सहायक पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि, नियमितिकरण सहित अन्य मांगों को लेकर वह कई वर्षो से संघर्ष कर रहे लेकिन उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।

मध्यप्रदेश की ग्राम पंचायतों में अस्थाई पदस्थ सहायक सचिवों को पंचायत सचिवों की भांति जिला संवर्ग में विलय कर स्थाई रूप से सहायक सचिव के पद पर नियमित किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेशभर के रोजगार सहायक और पंचायत सहायक लामबंद हो गये है, जिसको लेकर कर्मचारियों ने राजधानी में प्रदेशस्तरीय बैठक आयोजित कर आंदोलन की रणनीति बनाई।  

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.